menu-icon
India Daily

भारत आएंगें लियोनल मेसी, अर्जेंटीना और इंडिया में होगा फुटबॉल मैच! बड़ी जानकारी आई सामने

Lionel Messi: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी की दीवानी पूरी दुनिया है. ऐसे में अब वे भारत आ सकते हैं और इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेल सकते हैं.

Lionel Messi
Courtesy: Social Media

Lionel Messi: फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी के साथ उनकी नेशनल टीम भारत के केरल में आने वाली है. केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहिमान ने शनिवार, 7 जून 2025 को इसकी पुष्टि की है. यह मैच अक्टूबर-नवंबर 2025 के बीच होगा, और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. 

खेल मंत्री वी अब्दुरहिमान ने बताया कि अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम, जिसमें मेसी शामिल होंगे, केरल का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि स्पॉन्सर ने पहले ही मैच की फीस अदा कर दी है, जिसके बाद अब कोई अड़चन नहीं बची है. मंत्री ने फेसबुक पर भी पोस्ट करके लिखा, "मेसी आएंगे," जिससे फैंस में फिर से उत्साह जाग गया. पहले कुछ खबरों में दावा किया गया था कि स्पॉन्सर की ओर से अनुबंध तोड़ने की वजह से यह दौरा रद्द हो सकता है, लेकिन अब्दुरहिमान ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.

कब और कहां होगा मैच?

अर्जेंटीना की टीम अक्टूबर-नवंबर 2025 में भारत आएगी, क्योंकि यह समय FIFA की ओर से अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए दोस्ताना मैचों की खिड़की है. मैच की तारीख और बाकी डिटेल्स का ऐलान जल्द ही अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) और स्पॉन्सर की ओर से संयुक्त बयान के जरिए होगा.

संभावना है कि यह मैच केरल के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है. सरकार इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर रही है.

सरकार की जिम्मेदारी

अर्जेंटीना की टीम को भारत में स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया जाएगा. सरकार उनकी सुरक्षा, ठहरने और अन्य जरूरी इंतजामों की जिम्मेदारी लेगी. अब्दुरहिमान ने स्पष्ट किया कि सरकार का इस मैच में कोई वित्तीय योगदान नहीं है. उन्होंने कहा, "स्पॉन्सर ने पहले से तय अनुबंध राशि का भुगतान कर दिया है. यह समझौता स्पॉन्सर और टीम मैनेजमेंट के बीच है. हम सिर्फ व्यवस्था देखेंगे." पहले स्पॉन्सर की ओर से फीस में देरी हुई थी लेकिन अब वह समस्या सुलझ गई है.