Rohit Sharma: जब बात इंग्लैंड में भारत के टॉप टेस्ट रन-गेटर्स की होती है, तो दिमाग में सबसे पहले विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों के नाम आते हैं. हालांकि, 2018 के बाद से इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों के आंकड़ों को देखें, तो एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने सभी को पीछे छोड़ दिया. यह नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
बता दें कि टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. ऐसे में हम देखने वाले हैं कि आखिर 2018 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी का औसत सबसे बेहतरीन रहा है. इसमें भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है.
2018 के बाद इंग्लैंड में भारत के टॉप टेस्ट रन-गेटर्स की सूची में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. जी हां, सही सुना आपने! रोहित ने महज 8 पारियों में 368 रन बनाए हैं और उनकी औसत 52.57 रही है. यह औसत किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है, जिसमें विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. रोहित ने अपनी इन पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. इतने कम मौकों में यह प्रदर्शन वाकई काबिले-तारीफ है.
विराट कोहली, जो इंग्लैंड में रन बनाने के लिए मशहूर हैं, ने 19 पारियों में 842 रन बनाए हैं. उनकी औसत 44.31 रही, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 18 पारियों में 584 रन बनाए और उनकी औसत 36.50 रही. पुजारा ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक इंग्लैंड में भारत के लिए मजबूत आधार बनाया, लेकिन रोहित की औसत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.
इस सूची में केएल राहुल ने 18 पारियों में 614 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन उनकी औसत 34.11 रही. ऋषभ पंत ने 15 पारियों में 511 रन बनाए और औसत 34.06 रखी, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक हैं. रविंद्र जडेजा ने 11 पारियों में 386 रन बनाए, औसत 38.60 के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े. अजिंक्य रहाणे ने 17 पारियों में 366 रन बनाए, लेकिन उनकी औसत 21.52 रही, जो सबसे कम है.