menu-icon
India Daily

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में किस टीम को मिलेगी जीत? दिग्गज ने इस टीम को बताया फेवरेट

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी का कहना है कि कंगारू टीम इस बार भी WTC का फाइनल अपने नाम करने वाली है.

Australia vs South Africa
Courtesy: Social Media

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. यह मैच तय करेगा कि इस साल का चैंपियन कौन होगा. पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने इस रोमांचक मुकाबले पर अपनी राय दी है और एक टीम को फेवरेट बताया है. 

टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया को इस फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना है. उनके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले कुछ सालों में बड़े टूर्नामेंट्स में लगातार सफलता हासिल की है. 2023 में WTC फाइनल और ODI वर्ल्ड कप जीतने के बाद, पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर इतिहास रचने की कगार पर है. अगर वे साउथ अफ्रीका को हरा देते हैं, तो वे WTC का खिताब पहली बार डिफेंड करने वाली टीम बन जाएंगे. मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने ICC टूर्नामेंट्स में अपनी जीत की आदत बना ली है. वे चुनौतियों का सामना करते हैं और दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हैं."

ऑस्ट्रेलिया का विजयी रवैया

मूडी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में जीतने का आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कई ICC टूर्नामेंट्स जीते हैं, और उनकी पिछली पीढ़ियों की सफलता ने उन्हें प्रेरित किया है. यह जीत का रवैया उनके खून में है." पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज और नाथन लियोन का साथ इस टीम को मजबूत बनाता है. मूडी ने बताया, "ये खिलाड़ी इंग्लैंड में कई बार एशेज सीरीज खेल चुके हैं और लॉर्ड्स की पिच को अच्छे से समझते हैं."

साउथ अफ्रीका की चुनौती

हालांकि, मूडी ने साउथ अफ्रीका को कमजोर नहीं आंका. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के दो तेज गेंदबाज, कगिसो रबाडा और मार्को जैनसन, ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. रबाडा का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, और जैनसन की लंबाई और स्विंग से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है. मूडी ने कहा, "जैनसन की सात फीट की ऊंचाई और नई गेंद पर स्विंग उन्हें खतरनाक बनाती है. रबाडा का अनुभव भी कमाल का है."

सम्बंधित खबर