menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह नहीं शुभमन गिल को ही क्यों बनाया गया भारत का टेस्ट कप्तान? बड़ी अपडेट आई सामने

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने इस बात का जवाब दिया है कि आखिर जसप्रीत बुमराह को छोड़कर गिल को ही भारत का कप्तान क्यों बनाया गया है.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है, जब शुभमन गिल 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करेंगे. यह 2011 के बाद भारत का पहला इंग्लैंड दौरा होगा, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे. 

दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और अब केवल वनडे में सक्रिय हैं. इस सीरीज में गिल के साथ ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने गिल को चुना. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने इस फैसले के पीछे का कारण बताया. 

शुभमन गिल को क्यों चुना गया?

रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू में शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाने के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा, "कई लोग कह रहे हैं कि बुमराह को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया, लेकिन मुझे यह फैसला सही लगता है." पोंटिंग के मुताबिक, गिल की कप्तानी में स्थिरता और लंबे समय तक नेतृत्व करने की क्षमता है. उन्होंने यह भी कहा कि गिल ने IPL में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. पोंटिंग ने कहा, "गिल को नेतृत्व की भूमिका अच्छे से निभाना आता है."

बुमराह की चोट ने रोका रास्ता

जसप्रीत बुमराह 2022 में टेस्ट टीम के उपकप्तान बने थे और उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की. 2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट में उनकी कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी. हालांकि, सीरीज के आखिरी टेस्ट में बुमराह को पीठ में चोट लगी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. भारत वह मैच और सीरीज 3-1 से हार गया. पोंटिंग ने कहा, "बुमराह की चोट ने उन्हें पिछले कुछ सालों में परेशान किया है. आप एक ऐसे कप्तान नहीं चाहते, जो बार-बार चोट के कारण मैच मिस करे."

गिल का नेतृत्व अनुभव

शुभमन गिल वर्तमान में भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं. उन्होंने अब तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है. उनकी युवा उम्र और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट कप्तानी सौंपने का फैसला किया. पोंटिंग का मानना है कि गिल को लंबे समय तक कप्तानी का मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा, "भारत ने यह फैसला कर लिया है, अब उन्हें गिल को पूरा समर्थन देना होगा."