menu-icon
India Daily

IND vs AUS: कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुए OUT, जानें क्यों टीम से किया गया बाहर?

भारतीय टीम प्रबंधन ने कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 सीरीज़ से रिलीज करने का फैसला किया है. बोर्ड ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने यह फैसला भविष्य की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि कुलदीप टेस्ट प्रारूप की तैयारी पहले से कर सकें.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Kuldeep Yadav India Daily
Courtesy: X/@BCCI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कुछ बदलाव किए थे, जिनमें सबसे चौंकाने वाला निर्णय रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखना रहा. कुलदीप को तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, और अब बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पूरी टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया गया है.

क्यों कुलदीप यादव को सीरीज से किया गया रिलीज?

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि कुलदीप यादव को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भाग लेने की अनुमति देने के लिए उन्हें मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से मुक्त किया गया है. बोर्ड ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने यह फैसला भविष्य की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि कुलदीप टेस्ट प्रारूप की तैयारी पहले से कर सकें.

कुलदीप अब इंडिया ए टीम के साथ जुड़ेंगे, जो इस समय साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका ए को हराया था. उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट में इंडिया ए की ओर से मैदान पर उतरेंगे और अपनी स्पिन से टीम को मजबूती देंगे.

बीते कुछ समय में 'ऑन द ट्रैक' नजर आया है कुलदीप का टेस्ट करियर

कुलदीप यादव का टेस्ट करियर पिछले कुछ समय में काफी बेहतर हुआ है. उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शानदार गेंदबाजी की है और भारतीय टीम के लिए एक भरोसेमंद स्पिनर के रूप में उभरे हैं. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उन्हें टेस्ट सीरीज की परिस्थितियों के अनुकूल तैयार करने के लिए यह निर्णय सही है.

ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक महत्वपूर्ण टेस्ट और टी20 सीरीज खेलना है. ऐसे में टीम के प्रमुख गेंदबाजों को समय रहते रेड-बॉल क्रिकेट के अनुरूप तैयार करना रणनीतिक दृष्टि से आवश्यक माना जा रहा है.

कुलदीप के टी20 टीम से बाहर होने के बावजूद, उनके लिए यह फैसला भविष्य की दृष्टि से फायदेमंद साबित हो सकता है. टेस्ट प्रारूप में उनका अनुभव और फॉर्म, भारत के लिए आगामी साउथ अफ्रीका दौरे में अहम भूमिका निभा सकता है. बीसीसीआई के इस कदम को भारतीय क्रिकेट की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों में संतुलित अवसर देना है.