menu-icon
India Daily

Womens World Cup 2025: ऋचा घोष बनीं 'सिक्सर क्वीन', वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने का बनाया रिकॉर्ड

रिचा घोष ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2025/26 में 8 मैचों में 214 रन बनाते हुए 12 छक्के लगाए और टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी बनीं. उन्होंने नादिन डी क्लर्क, स्मृति मंधाना और फीबी लिचफील्ड को पीछे छोड़ा.

Richa Ghosh
Courtesy: @Niroy45 X account

नवी मुंबई: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025/26 में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज रिचा घोष (Richa Ghosh) ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों की 8 पारियों में शानदार 214 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन रहा. रिचा ने यह रन केवल 159 गेंदों में बनाए, उनकी स्ट्राइक रेट 134.59 रही, जो उनके आक्रामक खेल अंदाज को दर्शाती है. इस मैच में ऋचा घोष 24 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुईं.

टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड का नाम शामिल 

रिचा घोष ने टूर्नामेंट में अब तक 21 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. इसी के साथ वे ICC Women's World Cup 2025/26 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. यह उपलब्धि उन्हें महिला क्रिकेट के इतिहास में एक खास मुकाम पर ले गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) के नाम था, जिन्होंने 2025 सीज़न में 10 छक्के लगाए थे. वहीं भारत की ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने उसी अवधि में 9 छक्के, और ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने 7 छक्के जड़े थे. अब रिचा घोष ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

रिचा घोष की बल्लेबाज़ी इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हुई है. कई मौकों पर उन्होंने निचले क्रम में आकर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा और तेज रनों की बौछार की. उनकी औसत 42.80 दर्शाती है कि उन्होंने न केवल तेजी से रन बनाए, बल्कि टीम को स्थिरता भी दी.

महिला क्रिकेट में भी ताकतवर खेल

भारत की महिला टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटरों ने भी रिचा घोष की बल्लेबाज़ी की जमकर सराहना की है. क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि रिचा की पावर-हिटिंग क्षमता उन्हें भविष्य में भारत की “फिनिशर” की भूमिका में और मजबूती से स्थापित कर सकती है. रिचा घोष ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि महिला क्रिकेट में भी ताकतवर और आक्रामक खेल अब सामान्य बात होती जा रही है.

उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी की महिला क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी. रिचा घोष का यह शानदार प्रदर्शन न केवल भारत को गौरवान्वित कर रहा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारतीय महिला क्रिकेट अब विश्व मंच पर कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है.