नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी नीलामी इस बार भारत में नहीं, बल्कि किसी खाड़ी देश में आयोजित की जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इस नीलामी को संयुक्त अरब अमीरात (अबू धाबी), ओमान या कतर जैसे देशों में कराने पर विचार कर रहा है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होने की संभावना है. जरूरत पड़ने पर 13 दिसंबर को भी एक अतिरिक्त विंडो रखी जा सकती है. वहीं, टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 तक की होगी.
बीसीसीआई द्वारा नीलामी की तारीख और स्थल की औपचारिक घोषणा 15 नवंबर से पहले किए जाने की उम्मीद है, यानी उसी दिन तक जब फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपेंगी.
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का सीजन बेहद रोमांचक रहा था, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. मेगा ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमें नई संरचना में नजर आई थीं.
इस बीच, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2026 से पहले अपनी पूरी कोचिंग टीम में बड़े बदलाव किए हैं. राहुल द्रविड़ की मुख्य कोच के रूप में वापसी नहीं होगी. बताया जा रहा है कि पिछले सीजन में द्रविड़, कप्तान संजू सैमसन और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं. इसके अलावा, रियान पराग को कप्तान बनाए जाने के फैसले से टीम के भीतर असंतोष की चर्चाएं भी रहीं. ऐसे में रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले संजू सैमसन की स्थिति पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
मिनी ऑक्शन एक ऐसी नीलामी प्रक्रिया है जिसमें टीमों को अपनी मुख्य टीम में कुछ बदलाव करने का मौका मिलता है, आमतौर पर हर साल होती है, जबकि मेगा ऑक्शन हर कुछ सालों में होता है, जिसमें टीमें अपनी पूरी टीम का पुनर्गठन करती हैं. मिनी ऑक्शन में टीमें अपने मौजूदा स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए बचे हुए पैसे के साथ खिलाड़ियों को चुनती हैं.