menu-icon
India Daily

IND vs ENG: 'टीम विदेश में और ज्यादा सीरीज जीतेगी', इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में पटखनी देने के बाद केएल राहुल ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म कर दी. केएल राहुल ने इसे भविष्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस संघर्ष ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई दिशा दी है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
kl rahul
Courtesy: web

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले के बाद केएल राहुल ने खुलकर अपनी भावनाएं साझा कीं और कहा कि इस संघर्ष ने कई सवालों का जवाब दे दिया है. राहुल ने माना कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में यह चुनौती और बड़ी थी, लेकिन पूरी टीम ने मिलकर यह सम्मानजनक नतीजा हासिल किया.

केएल राहुल ने कहा, "यह मेरे लिए सब कुछ है. मैंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और भारत को वर्ल्ड कप उठाते देखा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बात ही अलग है. लोग सवाल कर रहे थे कि क्या टेस्ट क्रिकेट बचेगा या नहीं. इस सीरीज ने दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट की असली खूबसूरती क्या होती है. हमारी टीम को शुरुआत में कोई मौका नहीं दिया गया था, लेकिन हम हर मुकाबले में डटे रहे. नतीजा भले ही ड्रॉ दिख रहा हो, लेकिन हमारे लिए यह सबसे ऊपर रहेगा. यही वह पल है जहां से बदलाव शुरू होगा और टीम विदेश में और ज्यादा सीरीज जीतेगी."

नए कप्तान शुभमन गिल की तारीफ

राहुल ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "शुभमन ने कमाल का नेतृत्व किया. उन्होंने हमेशा टीम को संभाला और मैदान पर सही फैसले लिए. उनके बदलाव अक्सर हमें विकेट दिलाते रहे. वह यहां सिर्फ कप्तानी करने नहीं आए हैं, बल्कि लंबी पारी खेलने आए हैं. उनके अंदर जबरदस्त हुनर है और वह इस टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे."

तेज गेंदबाजों ने पलटा खेल

मैच के आखिरी दिन भारत के तेज गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. कल खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रुक गया था, लेकिन आज सुबह सभी गेंदबाज नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरे. जेमी स्मिथ को विकेट के पीछे कैच कराया गया, ओवरटन को एलबीडब्ल्यू किया और आखिरी दो बल्लेबाजों को बेहतरीन यॉर्कर से बोल्ड कर दिया. .

इससे पहले जो रूट ने शानदार शतक लगाया और अपने कोच ग्राहम थोर्प को श्रद्धांजलि दी. वहीं, ब्रुक भी शतक के बाद जल्दी आउट हो गए. जिस मैच में हार तय मानी जा रही थी, उसमें भारत ने आखिरी दिन जबरदस्त वापसी कर सीरीज बराबर कर दी. यह ड्रॉ भले ही कागज पर बराबरी लगे, लेकिन टीम इंडिया के जज़्बे और आत्मविश्वास के लिए यह किसी जीत से कम नहीं है.