India vs England, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच में जीत के लिए महज 35 रन चाहिए, जबकि भारत को चार विकेट की दरकार है. इस बीच, क्रिस वोक्स के एक हाथ में स्लिंग के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरने पर स्टेडियम में तालियों की गूंज उठी, जिसने इस मुकाबले को और रोमांचक बना दिया.
चौथे दिन का रोमांच
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 363 रन बना लिए थे, और उसे 374 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब केवल 11 रन चाहिए.
#INDvsEND टेस्ट इतिहास के सबसे बहादुर पलों में से एक - #chriswoakes 👌#शिबूसोरेन #ShibuSoren pic.twitter.com/MUggxBSDd3
— India first (@AnubhawMani) August 4, 2025
लेकिन हैरी ब्रूक (111) और जो रूट (105) की 195 रनों की शानदार साझेदारी ने इंग्लैंड को मजबूती दी. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार ओवरों में जैकब बेथेल और जो रूट को आउट कर भारत को वापसी का मौका दिया. मोहम्मद सिराज ने दिन के आखिरी ओवर में जाक क्राउली को पवेलियन भेजकर भारत की उम्मीदें जगा दीं.
हैवी रोलर और बारिश का ट्विस्ट
इंग्लैंड के हैवी रोलर इस्तेमाल करने के फैसले और बारिश की संभावना ने इस टेस्ट में नया रोमांच जोड़ा है. पिच की स्थिति और मौसम का असर इस मुकाबले के नतीजे पर पड़ सकता है.
पांचवें दिन का रोमांच
पांचवें दिन का खेल निर्णायक होने वाला है. क्या इंग्लैंड 35 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगा, या भारत बचे हुए चार विकेट लेकर मैच अपने नाम करेगा? क्रिस वोक्स की एक हाथ से बल्लेबाजी इस मुकाबले में नया अध्याय जोड़ रही है.