India vs england 5th test: भारत ने ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत हासिल कर क्रिकेट इतिहास में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. ओवल टेस्ट के पांचवें दिन अंतिम पल में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली एटकिंसन की गिल्लियां उड़ा दीं, जिससे भारत ने 6 रनों से यह ऐतिहासिक जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. बता दें पांचवें दिन का मैच शुरू होने के बाद से ही सिराज एक्शन में नजर आये थे. उन्होंने पहले जेमी स्मिथ उसके बाद ओवरटन और अंत में एटकिंसन का विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई.
मैच के अंतिम पलों में सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सबको चकित कर दिया. सिराज की गेंद पर एटकिंसन के बोल्ड होते भारतीय खेमे में उत्साह और जश्न का माहौल छा गया. सिराज की यॉर्कर गेंद, जो ऑफ स्टंप के बेस पर जाकर लगी ने एटकिंसन को पूरी तरह बेबस कर दिया. बल्लेबाज ने गेंद को लाइन के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे.
TAKE A BOW, MOHD. SIRAJ!
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/opZZ53Xnxh
𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 𝐌𝐀𝐃𝐄! 🇮🇳👏🏻#ENGvIND #INDvENG pic.twitter.com/vaUs2yTYFq
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2025
ऐसे मना जीत का जश्न
सिराज ने जैसे ही एटकिंसन की गिल्ली उड़ाई हाथ उठाकर आसमान की ओर देखते हुए जीत का जश्न मनाया. ध्रुव जुरेल ने उन्हें पीछे से आकर गले लगाया फिर पूरी टीम जशनमे डूब गई. बता दें भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास ने इस जीत को संभव बनाया.