नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज के एल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. इससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत टीम की मिडिल आर्डर की समस्या अभी खत्म होती नहीं दिख रही है. इन दोनों प्लेयरों के आने के बाद इससे सुलझने की पूरी संभावना है.
लंबे समय से हैं ग्राउंड से दूर
कुछ दिनों पहले ही केएल राहुल के बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया से वायरल हुआ था. जिसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमियों को राहुल के आने की उम्मीद जग गई थी. लंबे समय से ग्राउड से दूर राहुल के अभी संभावना कम नजर आ रही है. आईपीएल 2023 के समय मैच के दौरान राहुल एक चोट का शिकार हुए थे. लंबे समय बाद राहुल के एशिया कप में खेलने की पूरी संभावना धरी की धरी नजर आ रही है.
अय्यर ने नहीं खेला आईपीएल
श्रेयस अय्यर भी लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर है उन्होंने अपनी चोट के कारण आईपीएल भी नहीं खेला था. उनको लेकर भी उम्मीद जताई जा रही थी कि एशिया कप में अय्यर खेलते हुए जरुर नजर आएगे लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल और अय्यर के एशिया कप में खेलने की संभावना न के बराबर है.
गुरुवार से शुरु हो रहा टी-20 सीरीज
भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं जहां भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे सीरीज में हरा दिया है और अब गुरुवार से 5 टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारत के इस दौरे में मध्य क्रम की समस्या देखने को मिली थी.
इसे भी पढे़ं- आंजिक्य रहाणे ने पोस्ट कर दी जानकारी, काउंटी क्रिकेट से खूद को क्यों किया बाहर?