दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में U-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच क्रिकेट के सबसे बड़े चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. आज का दिन भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा.
भारत ने महज 91 रन में ही 6 विकेट गंवा दिए हैं. इसी दौरान आउट होने के बाद इंडिया U-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे की विपक्षी खिलाड़ियों से कहा-सुनी हो गई. आयुष की मैदान से बाहर जाते समय पाक के खिलाड़ियों से बहस हो गई.
बता दें इंडिया U-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने भारत की पारी के दौरान तीसरे ओवर में अली रज़ा की गेंद पर मिड-ऑफ पर आउट हो गए और सिर्फ़ सात गेंदों में दो रन ही बना पाए. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों से गरमागरम बहस करते देखा गया.
Heated argument between Sir Ayush Mhatre & pakistani players. 😱🔥#INDvsPAK #U19AsiaCup
— AYUSH MHATRE (@ayush_m255) December 21, 2025
pic.twitter.com/24aq7CPm5p
आयुष म्हात्रे वैसे तो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में आयुष का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले. लेकिन इनमें उनके बल्ले से केवल 65 रन ही बनाए थे जोकि फैंस और टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा.
भारत और पाकिस्तान मुकाबले में आज पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया. भारत अपनी पारी की शुरुआत में ही लड़खड़ाती नजर आई. भारत का स्कोर आर्टिकल लिखे जाने तक 14 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाकर महज 91 रन ही बनाए हैं.