नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बीच-बीच में विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई. भारत ने 49 रन के कुल स्कोर पर ही अपना तीसरा विकेट गंवा दिया, जो पाकिस्तान के लिए एक अहम सफलता साबित हुई.
यह विकेट भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का था. वैभव की हालिया फॉर्म शानदार रही है, इसलिए पाकिस्तान की टीम इस विकेट के बाद काफी ज्यादा उत्साहित नजर आई और खिलाड़ियों ने खुलकर जश्न मनाया. वैभव का विकेट गिरना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था, क्योंकि उनसे इस बड़े लक्ष्य के पीछा करते हुए लंबी और तेज पारी की उम्मीद की जा रही थी.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जरूरत से ज्यादा जश्न वैभव सूर्यवंशी को पसंद नहीं आया. हालांकि, वह शांत तरीके से पवेलियन की ओर लौट रहे थे, लेकिन तभी पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की ओर से की गई टिप्पणी ने माहौल को गर्म कर दिया.
Vaibhav Suryavanshi be like - जब तूने चलना शुरू भी नही किया था तबसे मै दौड़ रहा हूँ। 🤬
pic.twitter.com/pPBHT7GA0A— Cricketwood (@thecricketwood) December 21, 2025Also Read
- IND vs PAK U19 Final: आउट होने के बाद आयुष म्हात्रे की पाकिस्तानी गेंदबाज से लड़ाई, वीडियो में देखें पूरा 'युद्ध'
- 'बहाने नहीं चलेंगे...', हिंदुओं के नरसंहार पर भारत की चेतावनी, बांग्लादेशी मीडिया के प्रोपेगेंडा की पोल खोलकर की 'इंटरनेशनल बेइजज्ती'
- 89 करोड़ की कमाई के बाद भी कोलकाता में किस बात से भड़के थे स्टार फुटबॉलर मेसी, आर्गनाइजर ने खोला राज
इस पर वैभव अपना आपा खो बैठे और उन्होंने इशारों में पाकिस्तानी टीम को करारा जवाब दिया. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी को गुस्से में कुछ इशारे करते हुए और अपने जूते की तरफ इशारा करते हुए भी देखा गया. भारत-पाकिस्तान मैचों में खिलाड़ियों के बीच तनाव और बहस देखने को मिलना कोई नई बात नहीं है और इस मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
अगर वैभव की पारी की बात करें, तो उन्होंने 10 गेंदों में 26 रन बनाए. इस छोटी लेकिन तेज पारी में उन्होंने 1 चौका और 3 शानदार छक्के लगाए. वैभव का इरादा साफ था कि वह तेज रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाएं, लेकिन जल्दी आउट होने से भारत की मुश्किलें बढ़ गई.
इस पूरे अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 176 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 235 रन बनाए थे, जो उनके आक्रामक खेल को दर्शाता है. ऐसे में फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनका विकेट जल्दी गिर जाना भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ.
क्रिकेट जानकारों का मानना है कि अगर वैभव कुछ और देर क्रीज पर टिक जाते, तो वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते थे. उनके आउट होते ही पाकिस्तान को मानसिक बढ़त मिल गई और भारत इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बैकफुट पर चला गया. फाइनल जैसे हाई-प्रेशर मुकाबले में हर विकेट की अहमियत होती है और वैभव सूर्यवंशी का विकेट इस मैच का एक अहम मोड़ साबित हुआ.