menu-icon
India Daily

भारत के लिए खेला पाकिस्तान का नेशनल खिलाड़ी...तिरंगा भी लहराया, पाक में इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद हड़कंप

पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने एक बड़े विवाद के बाद जनरल काउंसिल की आपात बैठक बुलाई है. यह विवाद पाकिस्तान के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत से जुड़ा है.

Anuj
Edited By: Anuj
Pakistani kabaddi player Ubaidullah Rajput

नई दिल्ली: पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने एक बड़े विवाद के बाद जनरल काउंसिल की आपात बैठक बुलाई है. यह विवाद पाकिस्तान के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत से जुड़ा है. उबैदुल्लाह को बहरीन में आयोजित एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलते और भारतीय झंडा लहराते देखा गया. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे पाकिस्तान में काफी गुस्सा फैल गया.

27 दिसंबर को आपात बैठक

इस मामले पर फेडरेशन के सचिव राणा सरवर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी शफाय हुसैन के निर्देश पर 27 दिसंबर को आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में उबैदुल्लाह और अन्य संबंधित खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा. सरवर ने स्पष्ट किया कि एक राष्ट्रीय खिलाड़ी का विदेशी टीम का प्रतिनिधित्व करना और उसका झंडा लहराना अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

'पाकिस्तान के लिए अस्वीकार्य'

विवादित टूर्नामेंट का नाम 'तीसरा जीसीसी कबड्डी कप' था, जो 16 दिसंबर को बहरीन के सलमाबाद स्थित गल्फ एयर क्लब में आयोजित हुआ. इसमें बहरीन, कुवैत, दुबई और ओमान की टीमें भाग ले रही थी. राणा सरवर ने बताया कि यह निजी आयोजन था, जिसमें आयोजकों ने भारत, पाकिस्तान, कनाडा और ईरान जैसे नामों से निजी टीमें बनाई थी. हालांकि, इन टीमों में ज्यादातर अपने-अपने देश के खिलाड़ी शामिल थे. भारतीय टीम के रूप में खेल रहे खिलाड़ियों में उबैदुल्लाह का शामिल होना पाकिस्तान के लिए अस्वीकार्य माना गया.

सख्त कार्रवाई की जाएगी

इसके अलावा बहरीन गए 16 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फेडरेशन या पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड से कोई अनुमति या एनओसी नहीं ली थी. यह कोई आधिकारिक पाकिस्तानी राष्ट्रीय टीम नहीं थी. सरवर ने कहा कि बिना अनुमति पाकिस्तान के नाम का दुरुपयोग करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. क्लब स्तर पर अलग देशों के खिलाड़ी खेल सकते हैं, लेकिन किसी विदेशी टीम का प्रतिनिधित्व करना और झंडा लहराना गलत है. अवैध आयोजकों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि पाकिस्तान का नाम खराब न हो.

उबैदुल्लाह राजपूत ने माफी मांगी

विवाद के बाद उबैदुल्लाह राजपूत ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट हर साल बहरीन में होता है और उन्होंने पहले भी इसमें हिस्सा लिया था. इस बार उनकी पुरानी टीम ने नहीं बुलाया, लेकिन दूसरी टीम ने आमंत्रित किया, इसलिए वे चले गए. उन्हें नहीं पता था कि टीमों के नाम भारत और पाकिस्तान रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैदान में प्रवेश करते समय उन्हें दोस्तों ने बताया कि यह स्थानीय कप है, भारत-पाकिस्तान मैच नहीं है.

राजपूत ने स्पष्ट किया कि नारे और झंडे लहराना उनकी इच्छा नहीं थी. यह केवल एक कप प्रतियोगिता थी, विश्व कप नहीं. उन्होंने कहा कि अगर यह किसी का दिल दुखाने का कारण बना तो वे माफी मांगते हैं. उन्होंने फेडरेशन, कोच और शुभचिंतकों से भी माफी मांगी और कहा कि यह केवल एक कप टूर्नामेंट था और विश्व कप से अलग है.