WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी को लेकर भरोसा जताया है. यह मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, और हेजलवुड का कहना है कि वह इस मैदान पर कभी हार नहीं माना. उनके इस बयान ने फैंस और विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है.
जोश हेजलवुड ने इंग्लैंड में अब तक 12 टेस्ट मैचों में 52 विकेट लिए हैं, और उनकी औसत 26.07 रही है. खास तौर पर लॉर्ड्स में हाल की एशेज सीरीज में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. हेजलवुड ने ICC से बातचीत में कहा, "जब भी मैं इंग्लैंड में गेंदबाजी करता हूं, मुझे अच्छा आत्मविश्वास होता है. पिछले 10 सालों में मेरे यहां अच्छे दौरे रहे हैं, खासकर लॉर्ड्स में. मैंने यहां रेड-बॉल क्रिकेट में कभी हार नहीं मानी, और हमारी टीम ने यहां कुछ शानदार जीत हासिल की हैं." उनका यह बयान उनके अनुभव और लॉर्ड्स की पिच पर पकड़ को दर्शाता है.
हेजलवुड ने पिछले दिसंबर 2024 में गाबा में भारत के खिलाफ टेस्ट खेला था, लेकिन इसके बाद पैर की चोट की वजह से उन्हें आराम करना पड़ा. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में 10 विकेट लेकर प्रभावित किया, जिससे तीसरे तेज गेंदबाज की जगह के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई. फिर भी, हेजलवुड ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ खिताब जीतकर अपनी लय बनाए रखी. उन्होंने कहा, "IPL में मैंने अच्छी गेंदबाजी की. हर मैच में 7-8 ओवर फेंके, जो मेरी फिटनेस के लिए मददगार रहा. अब मैं अगले कुछ दिनों में और अभ्यास करूंगा ताकि फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हो सकूं."
हेजलवुड ने बताया कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी शेप में है. पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ी अलग-अलग जगहों पर खेलते या ट्रेनिंग करते रहे, लेकिन अब सभी एक साथ हैं. उन्होंने कहा, "हम सबको एक साथ देखकर अच्छा लग रहा है. पिछले दो दिनों में हमने आपस में बात की और आने वाले मैच की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है." यह एकता और आत्मविश्वास ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूत बनाएगा.