Jacob Bethell: इंग्लैंड ने आयरलैंड दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सभी को चौंकाते हुए युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल को टी20 टीम का कप्तान बनाया है. ऐसे में वे इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. बता दें कि इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
इस टीम में युवा प्लेयर्स के साथ सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें जोस बटलर से लेकर लियाम लिविंगस्टोन तक शामिल हैं लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी बेथेल के हाथों में सौंपी गई है. वे पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस दौरे से पहले ही उन्होंने द हंड्रेड में अपनी बल्लेबाजी का जोर दिखाया.
दरअसल, नार्थन चारजर्स और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच द हंड्रेड लीग में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बेथेल ने अपने बल्ले की ताकत दिखाई और लगातार 3 छक्के जड़ दिए. बता दें कि चारजर्स की तरफ से कप्तान हैरी ब्रूक ने गेंद अनुभवी मिचेल सैंटनर को थमाई. उनके खिलाफ बेथल ने धावा बोल दिया और लगातार 3 छक्के जड़ दिए.
बेथेल ने मुकाबले में 23 गेदों का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. हालांकि, उनकी टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा और फोनिक्स को युवा बल्लेबाज जीत नहीं दिला सके. ऐसे में बेथेल ने आयरलैंड दौरे से पहले ही अपनी ताकत दिखाई है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है.
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
Jacob Bethell SMASHES three sixes in a row! 🤯#TheHundred pic.twitter.com/pGHbDz6jD1
जैकब बेथेल (कप्तान), टॉम बैंटन, रेहान अहमद, जोस बटलर, लियाम डॉसन, सन्नी बेकर, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, टॉम हार्टले, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर से होने वाली है. तीनों मुकाबले डबलिन में खेला जाना है. दूसरा मैच 19 सितंबर को, जबकि तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें 21 सितंबर को आमने-सामने आने वाली हैं.