menu-icon
India Daily

द हंड्रेड लीग में दिखा हैरी ब्रूक का 'मिस्टर 360 अवतार', खेला ऐसा शॉट कि आंखों को भी नहीं होगा यकीन, देखें वीडियो

Harry Brook: स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में एक ऐसा शॉट खेला, जिसे देखने के बाद आंखों को यकीन कर पाना भी मुश्किल हो सकता है.

mishra
द हंड्रेड लीग में दिखा हैरी ब्रूक का 'मिस्टर 360 अवतार', खेला ऐसा शॉट कि आंखों को भी नहीं होगा यकीन, देखें वीडियो
Courtesy: Social Media

Harry Brook: इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. ब्रूक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं और वे मैदान पर कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं, जिससे देखने के बाद भी आंखों को यकीन नहीं होता है.

इसी कड़ी में अब उन्होंने कुछ इसी तरह का कमाल द हंड्रेड लीग में दिखाया है. इस लीग में उन्होंने एक मुकाबले में खेलते हुए ऐसा शॉट खेला जो, अब सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे सीधे बल्ले के साथ पीछे की तरफ शॉट खेलते हैं और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते हैं. उनका यह शॉट देखने के बाद आंंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है.

हैरी ब्रूक का अद्भुत शॉट

ब्रूक द हंड्रेड में नॉर्थन सुपरचार्जरस के लिए खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ब्रूक ने इस मुकाबले में 14 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले.

इस पारी के दौरान उन्होंने एक शॉट पीछे की तरफ खेला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने स्कूप शॉट खेलते हुए गेंद को पीछे बाउंड्री के पार पहुंचाया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

नॉर्थन सुपरचार्जरस की मुकाबले में जीत

इस मुकाबले में नॉर्थन सुपरचार्जरस पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. इसके जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और उन्हें इस मुकाबले में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ नॉर्थन सुपरचार्जरस ने इस लीग के 4 में से अब तक 3 मुकाबले जीत लिए हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.