menu-icon
India Daily

IPL Auction 2025: केएल राहुल के लिए लड़ी दिल्ली कैपिटल्स, खर्च किए इतने करोड़

केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के थे, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया था. ऐसे में अब केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलेंगे. टैलेंटेड खिलाड़ी केएल राहुल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना आईपीएल का डेब्यू किया था

Gyanendra Sharma
IPL Auction 2025: केएल राहुल के लिए लड़ी दिल्ली कैपिटल्स, खर्च किए इतने करोड़
Courtesy: Social Media

केएल राहुल ने लखनऊ से दिल्ली का सफर तय कर लिया है. राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. केएल राहुल के लिए ऑक्शन में केकेआर, आरसीबी और सीएसके ने बोली लगाई, लेकिन बाजी दिल्ली कैपिटल्स ने मार ली. 

केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के थे, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया था. ऐसे में अब केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलेंगे. टैलेंटेड खिलाड़ी केएल राहुल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना आईपीएल का डेब्यू किया था. राहुल के लिए आईपीएल का डेब्यू सीजन कुछ खास नहीं रहा था. इस सीजन में उन्हें सिर्फ 5 मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें वह सिर्फ 20 रन ही बना सके थे. ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी राहुल को खरीदने की कोशिश की. चेन्नई ने राहुल के लिए 13.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई.

लखनऊ के कप्तान थे राहुल

आईपीएल में 2018 में केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान बनकर नई टीम के साथ जुड़े. पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. उन्होंने लगातार चार सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. पंजाब में राहुल आईपीएल 2021 तक रहे. इसके बाद वे नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ साल 2022 में जुड़े और 2024 तक खेले. पिछले सीजन में लखनऊ से खेलते हुए राहुल ने 14 मैच में 520 रन बनाए थे, जिसमें 4 फिफ्टी शामिल थीं.

पंजाब ने खर्च किए 62.75 करोड़

पंजाब ने ऑक्शन में 3 प्लेयर्स पर सबसे ज्यादा 62.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. टीम के पास ऑक्शन के लिए टोटल 110.50 करोड़ रुपए थे. अब फ्रेंचाइजी के पास 47.75 करोड़ रुपए बचे हैं. पंजाब ने अय्यर को 26.75, चहल और अर्शदीप को 18-18 करोड़ रुपए में खरीदा है.