इजरायल ने शुक्रवार रात गाजा पर फिर से हमला कर दिया. इस हमले में अभी तक 28 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. हमास के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि आईडीएफ के हमले में गाजा के सिटी पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया गया जिसमें कथित तौर पर सात लोगों की मौत हो गई. जिस पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया उसका नाम शेख रादवान पुलिस स्टेशन बताया जा रहा है.
मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल शवों को निकाल रहे हैं, कुछ शव अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि कुछ अधिकारी व आम नागरिक मारे जाने के साथ-साथ घायल भी हुए हैं. अभी तक हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है. फिलिस्तीनी मीजिया के अनुसार अब तक इस हमले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
एक अलग बयान में हमास ने कहा कि इजरायल द्वारा रातभर किए गए हवाई हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें 6 बच्चे और 7 एक ही परिवार के खाान यूनिस में रह रहे विस्थापित कैंप के लोग शामिल हैं.
Sad scenes from Khan Younis after at least 12 Palestinians, including children, are brutally slaughtered by the israelis in air strikes overnight pic.twitter.com/vkhcZBP23c
— Sarah Wilkinson (@swilkinsonbc) January 31, 2026
हमास ने इस हमले को सीजफायर यानी युद्धविराम का घोर उल्लंघन बताया है. मृतकों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं आईडीएफ ने इस हवाली हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.