menu-icon
India Daily

इजराइल ने गाजा पर रातभर किया हमला, 6 मासूम बच्चों समेत 28 फिलिस्तीनियों की मौत

हमास ने इस हमले को सीजफायर यानी युद्धविराम का घोर उल्लंघन बताया है. मृतकों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं आईडीएफ ने इस हवाली हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
इजराइल ने गाजा पर रातभर किया हमला, 6 मासूम बच्चों समेत 28 फिलिस्तीनियों की मौत
Courtesy: @swilkinsonbc

इजरायल ने शुक्रवार रात गाजा पर फिर से हमला कर दिया. इस हमले में अभी तक 28 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. हमास के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि आईडीएफ के हमले में गाजा के सिटी पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया गया जिसमें कथित तौर पर सात लोगों की मौत हो गई. जिस पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया उसका नाम शेख रादवान पुलिस स्टेशन बताया जा रहा है.

मृतकों की सही संख्या का पता नहीं

मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल शवों को निकाल रहे हैं, कुछ शव अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि कुछ अधिकारी व आम नागरिक मारे जाने के साथ-साथ घायल भी हुए हैं. अभी तक हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है. फिलिस्तीनी मीजिया के अनुसार अब तक इस हमले में 7 लोगों की मौत  हो चुकी है.

एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

एक अलग बयान में हमास ने कहा कि इजरायल द्वारा रातभर किए गए हवाई हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें 6 बच्चे और 7 एक ही परिवार के खाान यूनिस में रह रहे विस्थापित कैंप के लोग शामिल हैं.

सीजफायर का उल्लंघन

हमास ने इस हमले को सीजफायर यानी युद्धविराम का घोर उल्लंघन बताया है. मृतकों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं आईडीएफ ने इस हवाली हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.