IPL 2025, Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऐसा कारनामा किया है, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी स्ट्राइक रेट (SR) से ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक सिर्फ आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज ही हासिल कर सके हैं. अभिषेक ने 4,002 रनों के साथ 166.05 की स्ट्राइक रेट दर्ज की, जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में न्यूनतम 4,000 रनों के साथ तीसरे सबसे उच्च स्ट्राइक रेट में से एक है.
अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 में SRH के लिए 12 मैचों में 484 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 204.22 रही, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा थी. उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें IPL की सबसे बड़ी टीम स्कोर (287/3) और सबसे तेज 200 रनों तक पहुंचने का रिकॉर्ड शामिल है. अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी ने SRH को कई मौकों पर मुश्किल से निकाला, और उनकी इस फॉर्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जगह दिलाई.
अभिषेक शर्मा अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने न्यूनतम 4,000 रनों के साथ टी20 क्रिकेट में 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट हासिल की है. इस लिस्ट में आंद्रे रसेल 168.84 की स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि फिन एलन 170.93 की स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर हैं.
तीसरे स्थान पर अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 166.05 की स्ट्राइक रेट से 4,002 रन बनाए. इसके बाद टिम डेविड (160.97) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (155.62) हैं. रसेल ने 9,175 रनों के साथ इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि अभिषेक अभी शुरुआती दौर में हैं.
अभिषेक शर्मा ने 2018 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए IPL में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. 2022 में SRH ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा, और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने IPL में 51 मैचों में 1,236 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं.
उनकी स्ट्राइक रेट 142.66 रही है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है. इसके अलावा, उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I डेब्यू किया और 2 शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं.