menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs MI: एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी गुजरात और मुंबई, जानें कहां पर देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2025, GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम एलिमिनेटर मुकाबले के लिए चंडीगढ़ में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं.

Hardik Pandya Shubman Gill
Courtesy: Social Media

IPL 2025, GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और अब एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कड़ा टक्कर होने वाली है. यह मैच 30 मई 2025 को चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में जगह बनाएगी, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. 

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी और ऐसा लग रहा था कि वे टॉप-2 में जगह बनाएंगे. हालांकि, बाद में उनका प्रदर्शन कुछ कमजोर हुआ. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में थोड़ी मुश्किलों का सामना किया लेकिन बाद में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी की. अब दोनों टीमें एलिमिनेटर में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं. 

पिच और मौसम की स्थिति

मुल्लांपुर का स्टेडियम इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहा है. यहां खेले गए पांच मैचों में से तीन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. हालांकि, हाल के कुछ मैचों में यह धारणा टूटी है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम के लिए रणनीति बनाना महत्वपूर्ण होगा. मौसम की बात करें तो, 30 मई को मुल्लांपुर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है, लेकिन शाम को यह 29 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके अलावा, ओस का प्रभाव भी मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.

कहां देखें लाइव मुकाबला

इस हाई-वोल्टेज एलिमिनेटर मुकाबले को आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं. 

टीवी पर लाइव प्रसारण

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा, जबकि मैच 7:30 बजे शुरू होगा.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप इस मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके लिए आपको जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

Topics