IPL 2025 PBKS vs RCB: पंजाब के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्होंने इस सीजन की 5वीं जीत दर्ज की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. बता दें कि बेंगलुरु की टीम की ये अपने घर के बाहर पांचवीं जीत है और वे बेंगलुरु में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं जीत सके हैं. हालांकि, ये टीम इस सीजन कमाल का खेल दिखा रही है और प्लेऑफ की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाया है.
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाया और मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की और इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ दिया. इसी के साथ बेंगलुरु को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम की बैटिंग अच्छी नहीं रही और उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. उनके लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. तो वहीं बेंगलुरु के लिए उनके गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. स्पिनर क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड को भी एक सफलता मिली.
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने शानदार बल्लेबाजी की और इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. आरसीबी ने अपना पहला विकेट फिल सॉल्ट के रूप में 6 रनों पर ही गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसी के साथ उन्होंने जीत हासिल की.
विराट ने इस मुकाबले में 54 गेदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौका और एक छक्का शामिल रहा. तो वहीं पडिक्कल ने भी 35 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्होंने इस पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए.