Ayush Mhatre age: IPL 2025 एक के बाद एक जलवे नजर आ रहे हैं. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार डेब्यू के बाद अब फैंस की नजरें 17 साल के आयुष म्हात्रे पर टिकी हैं. आयुष ने आज मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए डेब्यू किया है. CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद आयुष को टीम में शामिल किया गया है. फैंस बेसब्री से उन्हें दिग्गज एमएस धोनी की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम में खेलते देखने को उत्सुक हैं.
मुंबई के विरार में साधारण परिस्थितियों में पले-बढ़े आयुष ने सीमित संसाधनों के बावजूद बल्लेबाज बनने का सपना संजोया. परिवार के सपोर्ट से उन्होंने मेहनत की और मेंस की लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, जिसने यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विरार की गलियों से शुरू हुआ उनका सफर उन्हें मुंबई की दिलीप वेंगसरकर अकादमी तक ले गया.
Young MumBoy for the MI clash! 🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2025
Roar on, Ayush!🥳#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/mb90g3dkqJ
आयुष म्हात्रे का प्रेरणादायक सफर
CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि MI के खिलाफ आज के मैच सहित आने वाले मुकाबलों में युवा प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. आयुष, जिन्होंने जूनियर क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था.
11 साल पुराना इंटरव्यू बना चर्चा का विषय
आयुष की कहानी किसी प्रेरणादायक फिल्म से कम नहीं है. 6 साल की उम्र में एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मासूमियत से कहा था, "मैं बड़ा होकर बल्लेबाज बनूंगा और भारत के लिए खेलूंगा." उस समय शायद किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन आज यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
6 YEAR OLD AYUSH MHATRE IN AN INTERVIEW IN 2014. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
- Ayush will be part of the IPL from tonight! pic.twitter.com/ucyYaP3bYw