menu-icon
India Daily

IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह के ऑउट होने के बाद विराट कोहली ने जोश में गंवाया होश! यंग प्लेयर को आक्रामक अंदाज में दी विदाई

IPL 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में PBKS के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा.

garima
Edited By: Garima Singh
RCB VS PKBS
Courtesy: X

RCB VS PKBS: IPL 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में PBKS के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. प्रभसिमरन ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उनकी पारी का अंत विराट कोहली की जोशीली प्रतिक्रिया के साथ हुआ. 

पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन सिंह ने RCB के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. प्रियांश आर्य के साथ मिलकर उन्होंने पावरप्ले में अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी.  उनकी बल्लेबाजी ने RCB को दबाव में ला दिए था. प्रभसिमरन ने अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.  हालांकि, जैसा कि इस सीजन में कई बार देखा गया, अच्छी शुरुआत के बावजूद वे अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए. 

क्रुणाल पांड्या ने तोड़ा सपना

मैच के सातवें ओवर में प्रभसिमरन की पारी का अंत हुआ. RCB के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने उन्हें आउट किया. प्रभसिमरन बड़ा छक्का मारने की कोशिश में थे, लेकिन क्रुणाल की फुल लेंथ गेंद पर वे चूक गए.  उन्होंने गेंद को जोरदार तरीके से मारा, लेकिन गेंद ज्यादा ऊंचाई नहीं ले सकीय. लॉन्ग-ऑन पर टिम डेविड ने शानदार कैच पकड़ा. प्रभसिमरन की विदाई के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया ने सभी का ध्यान खींचा। कोहली ने जोश में आकर "बाय-बाय" कहते हुए प्रभसिमरन को पवेलियन की राह दिखाई।