menu-icon
India Daily

IPL 2025: बेंगलुरु के खिलाफ क्वालीफायर में श्रेयस अय्यर की वजह से हारी पंजाब किंग्स! दिग्गज ने कप्तान पर उठाए सवाल

IPL 2025, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स को बेंगलुरु के खिलाफ क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 101 रनों पर ढेर हो गई, जिसे RCB ने केवल 10 ओवर में हासिल कर लिया. 

इस हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कमेंटेटर टॉम मूडी ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की रणनीति पर सवाल उठाए. मूडी का मानना है कि अय्यर ने इस मैच में स्थिति को ठीक से नहीं समझा, जिसके कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

श्रेयस अय्यर की गलती बनी हार का कारण

पंजाब किंग्स को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया. तीन ओवर में 27 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए. लेकिन वह जोश हेजलवुड की गेंद पर मात्र 2 रन बनाकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए.

टॉम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के ‘टाइमआउट’ शो में अय्यर की इस पारी का विश्लेषण करते हुए कहा, "कभी-कभी आपको अपनी हठ छोड़कर स्थिति के हिसाब से खेलना पड़ता है. अय्यर ने हालात को बिल्कुल नहीं समझा. उन्हें केवल हेजलवुड के स्पेल को खत्म होने देना था, फिर बाकी गेंदबाजों पर रन बनाना आसान हो सकता था."

हेजलवुड के खिलाफ अय्यर का खराब रिकॉर्ड

मूडी ने बताया कि हेजलवुड ने अय्यर को छह में से चार बार आउट किया है, और उनके खिलाफ अय्यर का औसत केवल 3 रन है. मूडी के अनुसार, अय्यर को यह पता था कि हेजलवुड उनके लिए मुश्किल गेंदबाज हैं, फिर भी उन्होंने पहली गेंद पर जोखिम लिया और तीसरी गेंद पर आउट हो गए. मूडी ने कहा, "वह गेंद को खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह से नहीं. उनकी यह अनिश्चितता ही उनकी विकेट की वजह बनी." 

क्वालिफायर 2 में वापसी की उम्मीद

पंजाब किंग्स को अब 1 जून को क्वालिफायर 2 में एक और मौका मिलेगा, जहां उनका सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा. श्रेयस अय्यर इस हार से सबक लेकर इस महत्वपूर्ण मैच में मजबूत वापसी करना चाहेंगे. उनके अनुभव और नेतृत्व पर अब पंजाब की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद टिकी है.

Topics