menu-icon
India Daily

पटना एयरपोर्ट पर पीएम से मिले वैभव सूर्यवंशी, मोदी ने युवा क्रिकेटर की तारीफ में कही ये बात

वैभव सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा पटना हवाई अड्डे पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके माता-पिता से मुलाकात कर बहुत खुशी हुई. वैभव की प्रतिभा और जुनून पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: Social Media

बिहार के उभरते हुए क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार, 30 मई 2025 को पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस खास मुलाकात की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए साझा की. इस दौरान पीएम मोदी ने न केवल वैभव से बातचीत की, बल्कि उनके माता-पिता से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया. वैभव का हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा पटना हवाई अड्डे पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके माता-पिता से मुलाकात कर बहुत खुशी हुई. वैभव की प्रतिभा और जुनून पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है.” उन्होंने वैभव के क्रिकेटिंग कौशल की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह वैभव और उनके परिवार के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी बिहार का उभरता सितारा

वैभव सूर्यवंशी बिहार के एक होनहार क्रिकेटर हैं. उनका चयन भारतीय अंडर-19 टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है. प्रधानमंत्री ने इस इंग्लैंड दौरे और आगे आने वाले दूसरे टूर्नामेंट और सीरीज में बेहतर करने को लेकर वैभव सूर्यवंशी को शुभकामनाएं दी हैं. यह मुलाकात उस समय हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर थे. शुक्रवार को उन्होंने काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.