menu-icon
India Daily

IPL 2025, LSG vs RCB: टॉप-2 में फिनिश करने के लिए लखनऊ से भिड़ेगी बेंगलुरु, जानें कब और कहां देखें जोरदार टक्कर

IPL 2025, LSG vs RCB: बेंगलुरु की टीम टॉप-2 में जगह बनाने के लिए आज लखनऊ से भिड़ती हुई दिखाई देनी वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप आखिर इस जोरदार टक्कर को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

LSG vs RCB
Courtesy: Social Media

IPL 2025, LSG vs RCB, when and where to watch today match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का लीग स्टेज अपने अंतिम पड़ाव पर है और आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि RCB टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में है, जबकि LSG को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी है. 

बता दें कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें 27 मई 2025 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत 7:30 बजे होगी. यह IPL 2025 का आखिरी लीग मैच है. इस मुकाबले के बाद टेबल की टॉप-2 टीमें तय होने वाली हैं.

कैसी होगी लखनऊ की पिच

एकाना स्टेडियम की पिच हमेशा से एक रहस्य रही है. यहाँ की पिच का व्यवहार उसकी मिट्टी के रंग पर निर्भर करता है. अगर पिच लाल मिट्टी की हुई, तो बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है, क्योंकि यह तेज और उछाल वाली होती है. वहीं, काली मिट्टी की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है, क्योंकि गेंद को टर्न और ग्रिप मिलता है. इस मैदान की बड़ी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स मारने में मेहनत करनी पड़ती है. इस सीजन में यहाँ का औसत स्कोर लगभग 167 रहा है, लेकिन कुछ हाई-स्कोरिंग मैच भी देखने को मिले हैं.

मौसम का हाल

लखनऊ में 27 मई को मौसम गर्म रहने की उम्मीद है. मुकाबले के दौरान दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. तो वहीं शाम को यह 30-32 डिग्री के आसपास रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, और गरज के साथ हल्की बौछार की संभावना है. हालांकि, बारिश के खेल बिगाड़ने की संभावना कम है और प्रशंसक एक पूर्ण मैच की उम्मीद कर सकते हैं.

कहां पर होगा लाइव टेलीकास्ट

अगर आप लखनऊ बनाम बेंगलुरु का मैच का मजा टीवी पर लेना चाहते हैं, तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. यहां पर अलग-अलग भाषाओं में आपको मैच देखने को मिलने वाले हैं.

कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार की एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी. यहां पर आप मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.

Topics