menu-icon
India Daily

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद लखनऊ के खिलाड़ी ने किया ऋषभ पंत का समर्थन, बोले- 'वे बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन...'

Rishabh Pant: लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में उनके साथी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज आकाश दीप का कहना है कि पंत से इस सीजन अच्छी टाइमिंग नहीं हो पा रही है. इसी वजह से रन बनाने में वे फेल रहे हैं और उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत का IPL 2025 में प्रदर्शन उम्मीदों से काफी नीचे रहा है. 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए पंत ने 13 मैचों में केवल 151 रन बनाए, जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी की जमकर आलोचना हुई. लेकिन इस मुश्किल समय में LSG के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने कप्तान का खुलकर समर्थन किया है. आकाश ने कहा कि पंत की खराब फॉर्म का कारण दबाव नहीं, बल्कि 'खराब टाइमिंग' है. 

IPL 2025 में ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला. 13 मैचों में उन्होंने 13.73 की औसत और 107.9 की स्ट्राइट रेट के साथ रन बनाए. प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करते हुए उनके 27 करोड़ के मूल्य पर सवाल उठाए और उनका मजाक उड़ाया. इसके अलावा, उनकी कप्तानी के फैसले, जैसे बार-बार बल्लेबाजी क्रम बदलना और गेंदबाजों का इस्तेमाल भी चर्चा का विषय रहे.

आकाश दीप ने किया ऋषभ पंत का समर्थन

आकाश दीप ने कहा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट में टाइमिंग बहुत जरूरी होती है. यह दबाव की बात नहीं है, क्योंकि ऋषभ ने बहुत क्रिकेट खेला है और बड़े स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. जो खिलाड़ी इतना कुछ हासिल कर चुका हो, वह दबाव को अच्छे से संभालना जानता है. यह बस एक ऐसा दौर है, जिसमें वे बहुत कुछ करना चाहते हैं, लेकिन टाइमिंग सही नहीं हो रही." 

कप्तानी पर सवाल

पंत की कप्तानी भी इस सीजन में सवालों के घेरे में रही. विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं किया और बल्लेबाजी क्रम में बार-बार बदलाव से टीम की रणनीति कमजोर हुई. उदाहरण के लिए, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में पंत ने खुद को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिसके बाद उनकी रणनीति पर सवाल उठे.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत का मैदान पर गुस्सा और हताशा दिखना LSG के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इसके बावजूद, आकाश दीप ने पंत की अनुभवी छवि और उनके दबाव को संभालने की क्षमता पर भरोसा जताया.

Topics