IPL 2025, PBKS vs LSG Playing 11: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि पंजाब प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी, जबकि लखनऊ को पिछले तीन हार के बाद जीत की सख्त जरूरत है.
इस सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को हराया था और अब LSG उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. बता दें कि ये पहली बार होगा, जब धर्मशाला में आईपीएल 2025 का कोई मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस मैदान पर दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के उतर सकती हैं.
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शानदार प्रदर्शन किया था. कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम धर्मशाला के तेज विकेट पर अपनी मजबूत बल्लेबाजी का फायदा उठाना चाहेगी. हालांकि, उनकी स्पिन गेंदबाजी, खासकर युजवेंद्र चहल, को इस पिच पर ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है. खबर है कि पंजाब इस मैच में हरप्रीत बरार की जगह तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को शामिल कर सकती है.लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार तीन हार के बाद मुश्किल में है. लेकिन उनकी पूरी टीम उपलब्ध है और तेज गेंदबाज मयंक यादव धर्मशाला की पिच पर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इसमें लखनऊ की टीम बदलाव कर सकती है. हालांकि, इसकी संभावना बहुत ही कम है. अगर वे अपनी टीम में बदलाव करते हैं, तो डेविड मिलर और रवि विश्नोई को बाहर किया जा सकता है क्योंकि इन दोनों ने टीम के लिए कुछ कास प्रदर्शन नहीं किया है.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जैंसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, शहबाज अहमद, आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी.
इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर.