IPL 2025, PBKS vs LSG Live Streaming: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि दोनों ही प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जी-जान लगा रही हैं. इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी और इस बार पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है.
पंजाब किंग्स इस समय शानदार फॉर्म में है और अंक तालिका में मजबूत स्थिति में है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है. इस सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को उनके घर में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में लखनऊ की टीम इस हार का बदला लेने और अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह रोमांचक मुकाबला रविवार, 4 मई 2025 को होगा.
यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित होगा. धर्मशाला का यह मैदान अपनी खूबसूरती और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच के लिए जाना जाता है.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. क्रिकेट प्रेमी अपने टीवी स्क्रीन पर इस रोमांचक मैच का आनंद ले सकते हैं.
अगर आप कहीं बाहर हैं या टीवी के सामने नहीं बैठ सकते, तो इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म आपको हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग के साथ हर गेंद का लुत्फ उठाने का मौका देगा.