menu-icon
India Daily

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, पाकिस्तान सुपर लीग के खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

IPL 2025, Mitchell Owen replaces Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा था, जब चोट की वजह से स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. ऐसे में अब पंजाब ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है और टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग से एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है. पीबीकेएस ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन को अपनी टीम की हिस्सा बनाया है. 

Mitchell Owen, Punjab Kings
Courtesy: Social Media

IPL 2025, Mitchell Owen replaces Glenn Maxwell: पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 के बाकी बचे सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में मिचेल ओवेन को टीम में शामिल करने का ऐलान किया है. मिचेल ओवेन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं. वह पीएसएल की अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे. 

ग्लेन मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा. इस सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 8 और स्ट्राइक रेट 97.95 रहा. उनकी खराब फॉर्म और चोट के चलते पंजाब किंग्स को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी पड़ी.

कौन हैं मिचेल ओवेन

मिचेल ओवेन ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं. जनवरी में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए ओवेन ने सिडनी थंडर के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में शतक जड़कर BBL के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाया. इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत होबार्ट ने 183 रनों के लक्ष्य को 35 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया और पहली बार BBL खिताब जीता.

ओवेन पिछले BBL सीजन में 11 पारियों में 452 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे, जिसमें उनका औसत 45.20 था. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगी. ओवेन को पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में साइन किया है.

पंजाब की टीम से कब जुड़ेंगे ओवेन

मिचेल ओवेन इस समय PSL 2025 में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं. जाल्मी का आखिरी लीग मैच 8 मई को कराची किंग्स के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जाल्मी इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट -0.507 है. प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी संभावना बेहद कम है, इसलिए ओवेन अगले चार दिनों में अपनी PSL जिम्मेदारियों से मुक्त होकर पंजाब किंग्स से जुड़ सकते हैं.

Topics