इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा. सामने होगी मुंबई और गुजरात की टीमें. टाइटन्स लगातार दो हार के बाद इस मैच में उतरेंगे. हालांकि, अपने लाइन-अप में कुछ बड़े नामों के साथ वे मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाने की उम्मीद करेंगे. गुजरात का पांच बार के चैंपियन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है और वे इसे और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम ने सीजन की खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है. स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम के पास नॉकआउट चरणों में खेलने का अपार अनुभव है और वे आगामी मैच में इसका फायदा उठाना चाहेंगे.
मुंबई के खिलाड़ी लौटे
मुंबई इंडियंस में रयान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश नहीं हैं ये सभी राष्ट्रीय टीम के लिए अपने-अपने घर लौट गए हैं. उनकी जगह MI ने जॉनी बेयरस्टो, चरिथ असलांका और रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है. उम्मीद की जा सकती है कि बेयरस्टो और असलांका एलिमिनेटर में अहम भूमिका निभाएंगे.
जोस बटलर की कमी
जीटी को यकीनन और भी ज़्यादा झटका लगा है क्योंकि जोस बटलर को उनकी जगह वापस आना पड़ा है. बटलर, शुभमन गिल और साई सुदर्शन की फॉर्म ने ही जीटी को इस सीजन में सफलता दिलाई है. कुसल मेंडिस को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
जीटी संभावित XI: शुबमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कुसल मेंडिस, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज
एमआई संभावित XI: रोहित शर्मा , जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव , चैरिथ असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या , नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट , जसप्रीत बुमराह