आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है. विराट कोहली ट्रॉफी जीतने से एक जीत दूर हैं. पहले क्वालीफायर मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. ये चौथी बार है जब कोहली की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. पहले तीन फाइनल टीम हार चुकी है. इसलिए कोहली जानते हैं कि आखिरी मैच कितना इंपोर्टेंट होने वाला है.
कोहली ने यही बात मैच जीतने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बताया. फाइनल में प्रवेश करने के बाद विराट कोहली अनुष्का को इशारा करते दिखे. कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की ओर इशारा करते हुए एक उंगली दिखाई और संदेश दिया कि "अभी एक पड़ाव और बाकी है." यह इशारा फाइनल के उस आखिरी मुकाबले की ओर था जो आरसीबी को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाने का सुनहरा मौका दे सकता है.
— The Game Changer (@TheGame_26) May 29, 2025
इस बार आरसीबी की कमान युवा और प्रतिभाशाली रजत पाटीदार के हाथों में है. उनकी कप्तानी में टीम ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि एकजुट होकर हर चुनौती का सामना किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही लाजवाब थी. गेंदबाजों ने पहले पंजाब को कम स्कोर पर रोका, और फिर बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में रनों का पीछा कर जीत को आसान बना दिया.