menu-icon
India Daily

IPL 2025: अगर बारिश में धुला गुजरात बनाम मुंबई मुकाबला तो किस टीम को मिलेगा दूसरे क्वालीफायर का टिकट, पढ़ें पूरी डिटेल्स

IPL 2025, GT vs MI: गुजरात और मुंबई की टीम आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में खेलती हुई नजर आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ये मुकाबला अगर बारिश में धुल जाता है, तो कौन-सी टीम दूसरे क्वलीफायर में खेलती हुई दिखाई देगी.

GT vs MI IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला है. यह एक करो या मरो जैसा मुकाबला है, जिसमें जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में जगह बनाएगी. हालांकि, मौसम की अनिश्चितता के कारण फैंस के मन में सवाल है कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो गया, तो क्या होगा? 

गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और 15 में से 9 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रही. टीम ने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया, लेकिन आखिरी दो मैचों में हार के कारण वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सकी. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. मुंबई की ताकत उनकी अनुभवी और आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई है.

बारिश की संभावना और नियम

मौसम विभाग के अनुसार, इस मैच के दौरान बारिश की संभावना केवल 10 प्रतिशत है. फिर भी, उत्तर भारत में मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए बारिश का खतरा बना हुआ है. अगर यह एलिमिनेटर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो आईपीएल नियमों के अनुसार, अंक तालिका में बेहतर स्थान पर रहने वाली टीम अगले दौर में जाएगी.

इस स्थिति में गुजरात टाइटंस, जो तीसरे स्थान पर रही, को क्वालीफायर 2 का टिकट मिलेगा, क्योंकि मुंबई इंडियंस अंक तालिका में उनसे नीचे थी. यह मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा, जो प्लेऑफ में अपनी खतरनाक फॉर्म के लिए जानी जाती है.

दोनों टीमों का स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अर्शद खान, गेराल्ड कोएट्जी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, दासुन शनाका, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, चरिथ असलंका, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार, कर्ण शर्मा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिन्ज, अर्जुन तेंदुलकर, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजित, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपले.

Topics