IPL 2025 GT vs LSG Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 64वां मुकाबला आज, 22 मई 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, जबकि लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या लखनऊ अपने कप्तान ऋषभ पंत को इस मैच में बाहर बैठाएगी, क्योंकि उनकी फॉर्म इस सीजन में कुछ खास नहीं रही है.
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस इस सीजन में शानदार फॉर्म में है. साई सुदर्शन (617 रन) और शुभमन गिल (601 रन) की सलामी जोड़ी ने बल्लेबाजी में कमाल किया है, और ये दोनों ही ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. गेंदबाजी में राशिद खान और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान किया है, जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसीद कृष्णा ने तेज गेंदबाजी में दम दिखाया है. चार लगातार जीत के साथ जीटी इस मैच में भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी.
ऋषभ पंत इस सीजन में अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए हैं. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही सवालों के घेरे में हैं. लखनऊ की टीम अब अगले सीजन की तैयारी में जुट सकती है, और ऐसे में पंत को बाहर बैठाकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, पंत की जगह विकेटकीपर के रूप में आयुष बदोनी या आर्यन जुआल को मौका मिल सकता है. लेकिन पंत की कप्तानी और अनुभव को देखते हुए, उनके बाहर होने की संभावना कम ही है.
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान, मनीष पांडे, जयंत यादव, गेराल्ड कोएत्जी.
मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मणिमरन सिद्दार्थ.
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश दीप, प्रिंस यादव, हिम्मत सिंह, शहबाज अहमद.