menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs LSG: अहमदाबाद में गिल और पंत होंगे आमने-सामने, जानें कब और कहां देखें जोरदार टक्कर

IPL 2025, GT vs LSG: आईपीएल 2025 में आज गुजरात और लखनऊ की टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

Rishabh Pant Shubman Gill
Courtesy: Social Media

IPL 2025, GT vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एक शानदार मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं, और कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच की टक्कर इस मैच को और भी रोमांचक बनाएगी. 

प्लेऑफ के लिए 4 टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं और इसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है. ऐसे में इस मैच में जीत हार से टॉप-4 की टीमों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने वाला है हालांकि, गुजरात इस मैच में जीत हासिल कर टॉप-2 का दावा मजबूत करना चाहेगी.

मैच का समय और स्थान

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला आज, 22 मई 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मैच दोपहर 7:30 बजे शुरू होगा. 

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जीटी ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि एलएसजी ने 2 बार बाजी मारी है. पिछले सीजन में एलएसजी ने जीटी को 33 रनों से हराया था, जिससे इस बार गिल की टीम बदला लेने के इरादे से उतरेगी.

पिच और मौसम की स्थिति

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां तेज आउटफील्ड और सही उछाल के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनरों को कुछ मदद मिल सकती है. मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में आज हल्की गर्मी और आर्द्रता रहने की संभावना है लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है.

कहां पर देखें मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 पर इसका आप आनंद ले सकते हैं.

कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग

जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. ऐसे में आप इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.

इंडिया डेली पर देखें लाइव स्कोर

अगर आप इस मुकाबले का लाइव स्कोर देखना चाहते हैं, तो आप इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Topics