ऐसे समय में जब भारत के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने आईपीएल प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में अपने आखिरी घरेलू खेल में दिल्ली कैपिटल को हराने के बाद एमआई खिलाड़ियों को बुनियादी कोविड प्रोटोकॉल की याद दिलाई . एमआई ने डीसी को 59 रनों से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया. नीता अंबानी को जसप्रीत बुमराह से हाथ मिलाने से पहले अपने हाथों को साफ करने के लिए कहते हुए देखा गया.
नीता अंबानी को बुमराह की हथेली पर हैंड सैनिटाइजर डालते हुए देखा गया, इससे पहले कि वह एमआई के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के साथ भी ऐसा ही करतीं देखी गई. बुमराह ने खुशी-खुशी अंबानी के अनुरोध को स्वीकार किया और अपने हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही जश्न मनाया.
Nita Ambani spotted reminding Jasprit Bumrah to sanitize his hands—light-hearted moments off the field!#MIvsDC #DCvsMI #DCvMI #MIvDC #MumbaiIndians #DelhiCapitals #IPL2025 #JaspritBumrah #NitaAmbani #TATAIPL pic.twitter.com/2eWdovimgz
— Yolo247 (@Yolo247Official) May 21, 2025
बुधवार रात को बुमराह से हाथ मिलाने से पहले नीता अंबानी द्वारा उनके हाथों को सैनिटाइज करने की तस्वीरें वायरल हुईं. मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर दीपक चाहर भी हैंड सैनिटाइजर लेकर दौड़ते हुए और मुंबई इंडियंस तथा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को इसे देते हुए देखे गए.
आईपीएल में कोरोना का खौफ
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने ग्राउंड स्टाफ का आभार व्यक्त करने के लिए हाथ मिलाने की बजाय मुट्ठी बांध ली. भारत के विभिन्न हिस्सों जैसे केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. वर्तमान में, कोविड-19 के 250 से अधिक सक्रिय मामले हैं. आईपीएल भी इससे अछूता नहीं रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक मैच से चूक गए . इस वजह से उनके भारत आने में देरी हुई.
Seeing Nita Ambani, Rohit Sharma, Suryakumar and other players using sanitizer reminded me of covid-19.😂😭 pic.twitter.com/20ArDT2BXt
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 21, 2025
प्ले-ऑफ में मुंबई इंडियंस
सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रन की पारी और नमन धीर की अंत में की गई धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. प्ले-ऑफ स्थान के लिए दिल्ली के साथ मुकाबले में मुंबई ने 180-5 रन बनाए और फिर वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू मैदान पर विपक्षी टीम को 121 रन पर आउट कर दिया. मुंबई के न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी तीन विकेट लिए.