menu-icon
India Daily

'चिन्नास्वामी में जो हुआ...', सचिन तेंदुलकर ने आरसीबी परेड में हुई भगदड़ पर दिया रिएक्शन

भारतीय दिग्गज ने लिखा, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह दुखद से भी परे है. मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित परिवार के साथ हैं. सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
RCB
Courtesy: Social Media

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर शोक व्यक्त किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में अपनी पहली आईपीएल खिताब जीत का जश्न मनाया.  भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, 33 लोग घायल हो गए. हादसा चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुआ.

भारतीय दिग्गज ने लिखा, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह दुखद से भी परे है. मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित परिवार के साथ हैं. सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं. आईपीएल का आयोजन करने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया. बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है. लोग अपने क्रिकेटरों के लिए पागल हैं. 

आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने भगदड़ में अपने सदस्यों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय बोर्ड को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस तरह के आयोजन की योजना बनाई गई थी.

अरुण धूमल ने क्या कहा? 

अरुण धूमल ने एएनआई से कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि इस तरह के आयोजन की योजना बनाई जा रही है. अगर भविष्य में इस तरह के जश्न की योजना बनाई जाती है, तो उचित व्यवस्था की जानी चाहिए. स्टेडियम के अंदर बैठे लोगों को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. खिताब जीतने का जश्न मनाया जाना चाहिए था लेकिन जान गंवाने वालों पर शोक मनाया जा रहा है.