खेल जगत के 5 बड़े भगदड़ हादसे, जब मातम में बदला जश्न
Princy Sharma
2025/06/05 09:51:59 IST
RCB के विजयी जश्न
4 जून 2025 को बंगलौर में RCB की आईपीएल जीत के बाद जश्न मनाते हुए 11 लोगों की जान चली गई. भीड़ के नियंत्रण से बाहर होने पर ये हादसा हुआ और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए.
Credit: Pinterestभगदड़ हादसे
इस बीच, आइए पिछले दशक में घटित उन खेल आयोजनों पर नजर डालें जो भगदड़ के कारण दुखद साबित हुई.
Credit: Pinterestगिनी फुटबॉल स्टेडियम
1 दिसंबर 2024 को गिनी के फुटबॉल स्टेडियम में 56 लोग मारे गए और कई घायल हुए. यह हादसा तब हुआ जब मैच के दौरान दर्शकों ने गुस्से में आकर पत्थर फेंके और पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
Credit: Pinterestइंडियन ओसियन आइलैंड गेम्स
अगस्त 2023 में मदागास्कर के महमासिना स्टेडियम मेंइंडियन ओसियन आइलैंड गेम्स के उद्घाटन समारोह के दौरान 12 लोग मारे गए और 80 घायल हुए. भीड़ को नियंत्रित करने में असफलता के कारण यह हादसा हुआ.
Credit: Pinterestएल सल्वाडोर
एल सल्वाडोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान 12 लोग मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि मैच में एंट्री के लिए स्टेडियम के दरवाजे बंद हो गए थे और फिर भीड़ का दबाव बढ़ने से यह हादसा हुआ.
Credit: Pinterestइंडोनेशिया में फुटबॉल मैच
अक्टूबर 2022 में इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान 125 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मैच के बाद एक टीम के समर्थक मैदान में घुस आए और पुलिस ने आंसू गैस छोड़ा, जिससे भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई.
Credit: Pinterestकैमरून में फुटबॉल मैच
जनवरी 2022 में कैमरून के स्टेडियम के दक्षिणी गेट पर अफरातफरी के कारण 8 लोग मारे गए और 38 घायल हुए. कारण था गेट का बंद होना, जबकि लोग मैच देखने के लिए अंदर जाना चाहते थे.
Credit: Pinterest