menu-icon
India Daily

IPL 2025: बेंगलुरु फैंस के लिए खुशखबरी, विक्ट्री परेड के लिए समय और जगह का हुआ ऐलान, जानें कब होगी शुरुआत

IPL 2025 Final: बेंगलुरु ने विक्ट्री परेड के लिए ताजा समय और स्थान जारी किए हैं. इससे पहले इसे पुलिस की अनुमति नहीं मिलने की वजह से कैंसिल कर दिया गया था. हालांकि, अब इसका आयोजन हो रहा है और शाम 5 बजे से 6 बजे तक परेड की जाएगी.

RCB Victory Parade
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 का खिताब जीतकर अपने फैंस को खुश होने का बड़ा मौका दिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली RCB टीम अब अपने प्रशंसकों के साथ इस जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार है. टीम ने बेंगलुरु में एक भव्य विक्ट्री परेड का आयोजन करने की घोषणा की है, जिसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक शानदार समारोह भी होगा. फैंस के लिए यह एक यादगार दिन होने वाला है.

RCB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर विक्ट्री परेड का ऐलान किया. यह परेड 4 जून 2025 को शाम 5:00 बजे से शुरू होगी और शाम 6:00 बजे तक चलेगी. परेड की शुरुआत बेंगलुरु के प्रतिष्ठित विधान सौधा से होगी और इसका समापन चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जो RCB का घरेलू मैदान है. इस दौरान RCB के खिलाड़ी एक ओपन-टॉप बस में सवार होंगे, जिस पर "चैंपियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2025" लिखा होगा. फैंस सड़कों पर अपने चहेते खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देख सकेंगे.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा भव्य समारोह

विकट्री परेड के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक शानदार समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह समारोह शाम 6:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें फैंस अपनी चैंपियन टीम के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना सकेंगे. RCB ने अपने फैंस को इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है. स्टेडियम में सीमित मुफ्त पास उपलब्ध हैं, जिन्हें फैंस RCB की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं.

फैंस से पुलिस दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील

RCB ने अपने प्रशंसकों से इस आयोजन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है. टीम ने कहा, "हम चाहते हैं कि हर प्रशंसक इस जश्न का हिस्सा बने और इसे यादगार बनाए. इसलिए, सभी से अनुरोध है कि नियमों का पालन करें ताकि परेड और समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके."

Topics