ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह में हैं. यह चोट उन्हें पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान लगी थी. इंग्लैंड की गेंदबाजी पहले से ही चोटों से जूझ रही है, और एटकिंसन की अनुपस्थिति उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है.
27 वर्षीय गस एटकिंसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस दौरान उनकी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. इस चोट के कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए, जिसमें इंग्लैंड ने 3-0 से जीत हासिल की थी. शुरुआत में उम्मीद थी कि वह 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन अब उनकी रिकवरी में देरी की खबरें हैं.
इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ही चोटों की मार झेल रही है. उनके प्रमुख गेंदबाज मार्क वुड और ओली स्टोन भी चोट के कारण बाहर हैं. इसके अलावा, जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी भी अंगूठे की चोट के कारण टल गई है. ऐसे में एटकिंसन की अनुपस्थिति इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा सकती है.
हालांकि, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स चोट से उबरकर वापसी कर चुके हैं. वोक्स इस हफ्ते इंग्लैंड लायंस के लिए भारत A के खिलाफ खेल सकते हैं, जबकि कार्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया. फिर भी, एटकिंसन जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी इंग्लैंड को भारी पड़ सकती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत है. भारत की टीम, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, इस सीरीज में मजबूत स्थिति में है. इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी लाइनअप भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है.
भारत A के खिलाफ इंग्लैंड लायंस का मैच इस हफ्ते नॉर्थम्प्टन में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को परख रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम अगले हफ्ते अपनी टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है.