IPL 2025 के लिए विराट कोहली को कितनी सैलरी मिली?
Babli Rautela
2025/06/04 11:43:59 IST
RCB की सपनों की जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में पहली बार खिताब जीता, फाइनल में PBKS को 6 रनों से हराकर लंबे इंतज़ार को खत्म किया.
Credit: Social Mediaकोहली का भावुक पल
विराट कोहली खुशी के आंसुओं में डूबे नजर आए, जब RCB ने IPL 2025 की ट्रॉफी उठाई, जो फैंस के लिए एक सपने जैसा था.
Credit: Social Mediaहैरान करने वाली सैलरी
खबरों के मुताबिक, विराट कोहली ने IPL 2025 में 21 करोड़ रुपये कमाए, जिससे वे लीग के सबसे अधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ी बने.
Credit: Social MediaRCB की पुरस्कार राशि
हालांकि पुष्टि नहीं हुई, लेकिन सूत्रों का दावा है कि RCB ने IPL 2025 चैंपियन के रूप में 20 करोड़ रुपये जीते.
Credit: Social Mediaकोहली का शानदार नेतृत्व
कोहली की दृढ़ता और कौशल ने RCB को फाइनल तक पहुंचाया, जहां उन्होंने पूरे IPL 2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया.
Credit: Social Mediaअनुष्का का रिएक्शन
कोहली की पार्टनर अनुष्का शर्मा RCB की ऐतिहासिक जीत पर बच्चों की तरह उछलती नजर आईं.
Credit: Social Mediaब्रांड डील से बढ़ी कमाई
कोहली और RCB खिलाड़ियों ने कथित तौर पर बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट सौदे हासिल किए, जिससे उनकी IPL 2025 आय में इजाफा हुआ.
Credit: Social Mediaपुरस्कारों की बौछार
कोहली सहित बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को IPL 2025 में उनके योगदान के लिए 10 लाख रुपये का पुरस्कार मिला.
Credit: Social Mediaफैंस का कोहली के साथ उत्सव
कोहली के वफादार फैंस ने उनके IPL सफर में साथ दिया, और 2025 में RCB के अभिशाप तोड़ने का सपना आखिरकार सच हुआ.
Credit: Social Media