IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों के बीच एक बड़ा अपडेट आया है. ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार मैचों की संख्या को नहीं बढ़ाया जाएगा. क्रिकेट इंन्फो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले सीजन की तरह IPL 2025 में भी 74 मुकाबले होंगे. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया है.
पहले कुछ रिपोर्ट्स आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि IPL 2025 में 84 मैच होंगे. IPL के मीडिया राइट्स में हर साल मैच बढ़ाने की बात थी, जिसके तहत 2025 और 2026 में 84 जबकि 2027 में 94 मैच होने थे. लेकिन 2025 में अब 74 ही मैच खेले जाएंगे. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
आखिर क्यों किया गया ये फैसला
दरअसल, टीम इंडिया लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की दावेदार है. जिसका फाइनल मैच 11 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. बीसीसीआई का मत है कि टीम के खिलाड़ियों को इस मैच से पहले पर्याप्त आराम मिलना चाहिए. माना जा रहा है कि आईपीएल अगले साल मार्च में शुरू होगा और मई के अंतिम सप्ताह तक खेला जाएगा. इसलिए अधिक मैचों की संख्या नहीं रखी गई है, ताकि रोहित सेना WTC फाइनल से पहले पूरा रेस्ट ले सके.
NO INCREASE IN IPL MATCHES.
- The BCCI has decided to continue with 74 matches for IPL 2025 instead of 84 due to players' workload management. (Espncricinfo). pic.twitter.com/SRoVr85eFX— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024Also Read
जय शाह ने क्या कहा था?
BCCI के सचिव जय शाह ने भी कहा था कि "हमने IPL 2025 में 84 मैचों को आयोजित किए जाने के संबंध में कोई भी फैसला नहीं लिया है. यह अनुबंध का हिस्सा है, अब बीसीसीआई पर डिपेंड करता है कि सीजन 74 या फिर 84 मैचों का होगा. दावा ये भी किया जा रहा है कि इस बार आईपीएल 2025 में टीमें 5 ही खिलाड़ियों की रिटेन कर सकती हैं.
IPL 2025 की नीलामी कहां?
IPL के 18वें सीजन के लिए नीलामी की तारीख अब तक तय नहीं हुई है. हालांकि माना जा रहा है कि नवंबर में मेगा ऑक्शन हो सकता है. पिछली बार दुबई में नीलामी हुई थी, इस बार दोहा या अबू धाबी में इसे आयोजित किया जा सकता है.