menu-icon
India Daily

Kanpur Test: टॉस में क्यों हो रही देर, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Kanpur Test:  आज कानपुर में बारिश का अलर्ट भी है. इसलिए मुकाबला अगर शुरू हो भी गया तो उसे बार-बार रोका जा सकता है.

India Daily Live
Kanpur Test: टॉस में क्यों हो रही देर, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Courtesy: Twitter

Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट शुरू होने में देरी हुई है. बारिश के चलते मैदान गीला है. इसलिए अभी तक टॉस नहीं हुआ है. हालांकि अब कवर हटा लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि अब 09:30 बजे निरीक्षण होगा. जिसके बाद टॉस किया जाएगा. दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं. जैसे ही अंपायर के निर्देश मिलेंगे तो टॉस होगा और फिर मैच शुरू हो जाएगा.

ग्रीन पार्क में पेसर्स के मुकाबले स्पिन को मदद मिलने के आसार हैं. इसलिए दोनों ही टीमें तीन-तीन स्पिनर के साथ नजर आ सकती हैं. एक्यूवेदर के अनुसार, कानपुर में आज 93 फीसदी बारिश की आशंका है.



भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का लेखा जोखा

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी. फिलहाल भारत 1-0 से आगे है. अब कानपुर टेस्ट जीतकर वो सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

बांग्लादेश- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद/नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज/जसप्रीत बुमराह