menu-icon
India Daily

Women's World Cup 2025: शुरु होते ही खत्म हुआ पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप का सफर! लगातार तीसरी हार से मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के नौवें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया. इसी के साथ पाकिस्तानी टीम के लिए वर्ल्ड में सेमीफाइनल की राह मुश्किल दिखाई दे रही है और वे लगभग इस विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

Australia Women vs Pakistan Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है. लगातार तीन हार के साथ फातिमा सना की अगुवाई वाली इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अब लगभग टूटता नजर आ रहा है. बांग्लादेश, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार ने पाकिस्तान को अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर ला खड़ा किया है. 

पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबले में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. पहले बांग्लादेश ने उन्हें हराया फिर भारत ने शिकस्त दी और अब ऑस्ट्रेलिया ने 107 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका दिया. ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम को सात मैच खेलने हैं और अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत भी ले, तो उनके अधिकतम 8 अंक ही हो पाएंगे. लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह लक्ष्य असंभव सा लगता है. 

पाकिस्तान की हार से भारत को भी झटका

पाकिस्तान की हार का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की 107 रनों की विशाल जीत ने भारत को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. इससे पहले इंग्लैंड की जीत के बाद भारत पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया था. अब ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने सात बार की विश्व चैंपियन की बादशाहत को और मजबूत कर दिया है.

हालांकि, भारतीय टीम के पास वापसी का मौका है. गुरुवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो वह फिर से अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सकता है

पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की हालत खराब

पाकिस्तान की टीम तीन हार के साथ अंक तालिका में आठवें और आखिरी स्थान पर है. न्यूजीलैंड भी अपने पहले दो मैच हारकर सातवें स्थान पर है. वहीं श्रीलंका एक हार और एक बेनतीजा मैच के साथ छठे स्थान पर काबिज है. दक्षिण अफ्रीका एक जीत और एक हार के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. पाकिस्तान को लगातार मिली तीन हार की वजह से सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल दिखाई दे रहा है.