menu-icon
India Daily

IPL 2024: प्लेन के कॉकपिट में घुसकर बोले युजवेंद्र चहल, 'जहाज तेरा भाई चलाएगा', फिर जो हुआ...

IPL 2024, Yuzvendra Chahal:आईपीएल 2024 में अपनी फिरकी से जलवा दिखाने वाले युजवेंद्र चहल का एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें वे प्लेन उड़ाते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yuzvendra Chahal

IPL 2024, Yuzvendra Chahal: युवजेंद्र चहल उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो अपने मजाकिया अंदाज को लेकर फेमस हैं. चाहे क्रिकेट मैदान हो या फिर कोई और जगह, चहल कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो हमेशा ही चर्चा का विषय बनता है. मैदान पर अपनी फिरकी से दिग्गज बल्लेबाजों का शिकार करने वाले चहल का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अचानक प्लेन के कॉकपिट में घुस जाते हैं और कहते हैं कि 'जहाज तेरा भाई चलाएगा'.  यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.



दरअसल, प्लेन के अंदर घुसरकर चहल अपने चुलबुले अंदाज में 'जहाज तेरा भाई चलाएगा' कहने के बाद एक बढ़िया पोज देते हैं. इसके बाद उनका एडिट वीडियो सामने आता है, जिसमें वो प्लेन उड़ाते नजर आ रहे हैं, जिसके अंत में प्लेन गायब हो जाता है.  इस वीडियो को 'उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं' गाने के साथ शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने कहा 'ये कब सुधरेगा', एक दूसरे फैन ने लिखा 'ये ही सोच रहा हूं कि ये फ्लाइट कहां गई'

आईपीएल 2024 में छाए हैं चहल

आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल बढ़िया फॉर्म में हैं. वो अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन 6 मैचों में 11 शिकार कर चुके हैं. वो इस जीन के टॉप विकेट टेकर हैं, जिन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है. चहल की टीम राजस्थान रॉयल्स इस सीजन अपने 6 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर काबिज है.