menu-icon
India Daily

IPL 2024: 4 हार के बाद भी RCB ने छिपाकर रखा है सबसे बड़ा 'हथियार', ठोकता है लंबे-लंबे छक्के

IPL 2024: विल जैक्स आरसीबी का हिस्सा हैं. आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Will Jacks

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 24 मैच हो चुके हैं. हर साल की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की हालत खस्ता है. शुरुआत 5 मैचों में से वो 4 मुकाबले गंवा चुकी है. आरसीबी ने लगभग एक ही प्लेइंग 11 के साथ यह मैच खेले. टीम के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन ने निराश किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि RCB के पास एक ऐसा बल्लेबाज है, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकता है, लेकिन टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया. इस खिलाड़ी का नाम विल जैक्स है, जो इंग्लैंड से आते हैं.

डेब्यू का इंतजार, आज मिलेगा मौका?

विल जैक्स को आरसीबी ने साल 2022 में अपने साथ जोड़ा था, चोट के चलते वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. इस सीजन वो पूरी तरह फिट हैं और टीम के साथ हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू नहीं कराया गया है. माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तान फाफ डु प्लेसिस उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. अगर विल जैक्स आते हैं तो ग्लेन मैक्सवेल या फिर कैमरून ग्रीन को बाहर बैठना पड़ेगा.

कौन हैं विल जैक्स?

विल जैक्स इंग्लैंड से आते हैं. वो एक स्टार ऑलराउंडर हैं. जो पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. क्रीज पर आते ही वो गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोलते हैं और टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. विल जैक्स दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग्स खेलते हैं और ओपनिंग करते हैं. पिछले कुछ समय से यह प्लेयर बढ़िया फॉर्म में भी है.

SA20 के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोकी थी

ये वही विल जैक्स हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका था. उन्होंने  प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डरबन जायंट्स  के खिलाफ 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. उस पारी में जैक्स ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी. इसकी अगली 21 गेंदों पर भी 50 रन जोड़कर 41 बॉल पर शतक जमाया था. उनके बैट से 8 चौके और 9 तूफानी छक्के निकले थे.



विल जैक्स का क्रिकेट करियर?

विल जैक्स इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट, 7 वनडे और 11 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 89 रन बनाए, वनडे में 276 रन जोड़े और टी20 के 11 मैचों में 181 रन किए. तीनों फॉर्मेट में यह आलराउंडर 11 विकेट भी ले चुका है.