menu-icon
India Daily

IPL 2024: नवाबों के गढ़ में दहाड़ेंगे CSK के 'शेर', मयंक यादव की होगी वापसी? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है, इस लीग के 34 वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होने वाली हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
LSG vs CSK

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 34वां मुकाबला होना है, जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. शाम 7:30 बजे पहली बॉल डाली जाएगी. केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG ने इस सीजन 6 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि CSK ने 6 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं. आज दोनों ही टीमें अपना सातवां मैच खेलने उतरेंगी.

कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अब तक सिर्फ 3 मैच हुए हैं. जिनमें से दोनों टीमें 1-1 मैच जीती हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. दोनों टीमों के बीच लखनऊ में एक मैच खेला गया गया था, जिसका रिजल्ट ही नहीं निकला था.

मयंक यादव की होगी वापसी? 

इस सीजन शुरुआती 2 मैचों में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक यादव की वापसी हो सकती है. उन्हें चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस करते भी देखा गया है. वे गुजरात के खिलाफ एक ओवर ही डाल पाए थे, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबला मिस किया. अब वो पूरी तरह फिट होकर मैदान में वापसी कर सकते हैं. 

कैसी होगी लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है. यहां 165 रन विनिंग स्कोर होता है. इस मैदान पर काफी लो स्कोरिंग मैच होते हैं. अब तक इस मैदान पर 10 मैच हुए. 6 मैच में पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम और 3 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैच का रिजल्ट नहीं निकला. आज भी यहां स्पिनर घातक साबित हो सकते हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

 ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, इम्पैक्ट प्लेयर- मथीश पथिराना.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव।, इंपैक्ट, अरशद खान/एम सिद्धार्थ