IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में 4 भारतीय, किस नंबर पर हैं संजू सैमसन


India Daily Live
2024/04/19 13:21:08 IST

IPL 2024

    इन दिनों आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है. इस सीजन के 33 मैच हो चुके हैं.

Credit: Twitter

रोहित शर्मा

    33 वें मैच में रोहित शर्मा ने 38 रनों की पारी खेली और तीसरे नंबर पर जगह पक्की की.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली (RCB)

    आरसीबी के लिए 7 मैचों की 7 पारियों में वो 361 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

2. रियान पराग (RR)

    7 मैचों में वो 63.60 की औसत से 318 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

3. रोहित शर्मा (MI)

    7 मैचों में 49.50 की औसत से 297 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4. सुनील नरेन (KKR)

    नरेन ने इस सीजन के 6 मैचों में 46.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4. संजू सैमसन (RR)

    7 मैचों की 7 पारियों में 276 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter
More Stories