menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024:  नीलामी में करोड़पति बना खिलाड़ी खरीदेगा घर, बोला- पिता ने पान बेचकर मुझे क्रिकेटर बनाया, अब मेरी बारी....

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में शुभम दुबे की बेस प्राइज 20 लाख थी, उन पर 5.6 करोड़ की बोली लगी थी, तभी से वह चर्चा में बने हुए हैं.

auth-image
Bhoopendra Rai
Shubham Dubey

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में शुभम दुबे की बेस प्राइज 20 लाख थी.
  • इस खिलाड़ी पर 5.6 करोड़ की बोली लगी थी, तभी से वह चर्चा में बने हुए हैं.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मंच सज चुकी है. बीते 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर चौंकाने वाले बोली लगी. वह चंद मिनटों में करोड़पति बन गए हैं. इन्हीं में एक नाम शुभम दुबे का है, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ 60 लाख में अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी का बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख था, लेकिन बढ़िया प्रदर्शन के चलते उन्हें नीलामी में कई गुना पैसे मिले.

घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करने वाले शुभम दुबे का क्रिकेट सफर आसान नहीं था. उनके पिता ने पान बेचकर उन्हें क्रिकेटर बनाया है. नीलामी के बाद इस खिलाड़ी ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया 'मेरा परिवार क्रिकेट किट खरीदने में सक्षम नहीं था, लेकिन मेरे पिता ने फिर भी मुझे एक किट लाकर दी. लेकिन हमारी संघर्षपूर्ण वित्तीय स्थिति के बावजूद उन्होंने मुझे कभी कुछ और करने के लिए मजबूर नहीं किया.'

शुभम दुबे ने पिता की मेहनत को किया सलाम

शुभम दुबे ने आगे बताया कि मेरे पिता एक विनम्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने परिवार का समर्थन करने के लिए छोटे-मोटे काम किए, जिनमें पान की दुकान चलाने से लेकर होटल मैनेजर के रूप में काम करने से लेकर रियल एस्टेट में काम करना शामिल है.'

मैं सबसे पहले परिवार के लिए घर खरीदना चाहता हूं- शुभम शर्मा

शुभम दुबे को परिवार से पूरा समर्थन मिला. इसे याद करते हुए उन्होंने बतााया कि 'मुझे अपने परिवार में सबसे बड़ा समर्थक मिला है. मेरे जुड़वां भाई ने मुझ पर दबाव डाले बिना आर्थिक रूप से घर की देखभाल की, मेरे माता-पिता मेरे पीछे थे. जब मैं घायल हो गया और कुछ समय के लिए खेल से बाहर हो गया, तो उन्होंने मुझे सकारात्मक मानसिक स्थिति में रखा. मैं उन्हें वह आराम और खुशी देना चाहता हूं जिसके वे हकदार हैं. इसलिए, मैं सबसे पहले परिवार के लिए एक घर खरीदना चाहता हूं.'

कौन हैं शुभम दुबे

शुभम दुबे मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज हैं. वह लंबे-लंबे छक्कों के लिए पहचाने जाते हैं. साल 2023 में खेली गई सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने जलवा दिखाया था. 29 साल के इस बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए 7 पारियों में 221 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उनका टूर्नामेंट में स्‍ट्राइक रेट 187.28 का था. 

20 टी20 मैच खेले हैं

शुभम दुबे ने अब तक 20 टी20 मैच खेले, जिसमें 485 रन बनाए हैं.  उनके करियर का स्‍ट्राइक रेट 145.20 का रहा और उन्‍होंने 37.30 की औसत से रन बनाए. आईपीएल में वह पहली बार चुने गए हैं.